Manu Bhaker: मनु भाकर के नानी और मामा की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Publish Date: 19 Jan 2025, 2:17 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक्स 2024 की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर के परिवार में एक बड़ा हादसा हुआ। उनकी नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस हादसे ने परिवार को गहरा सदमा पहुंचाया है। यह हादसा रविवार सुबह चरखी दादरी के महेंद्रगढ़ बाईपास रोड पर हुआ। मनु के मामा और नानी स्कूटी पर यात्रा कर रहे थे, तभी एक ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बता दे की कुछ दिन पहले ही उन्हें राष्ट्रपति द्वारा खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
पुलिस के पहुंचने तक कार का ड्राइवर फरार
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मनु भाकर के मामा और नानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया था। अब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। इस मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मृतकों की पहचान 50 वर्षीय युद्धवीर (मामा) और 65 वर्षीय सावित्री (नानी) के रूप में की है, जो मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के कलाली गांव के निवासी थे।
कैसे हुआ हादसा?
मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में चालक के रूप में काम करते थे। वह सुबह अपने काम पर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे, जबकि मनु की नानी सावित्री को अपने छोटे बेटे के घर जाना था, जो लोहारु चौक पर स्थित है। इसलिए दोनों एक साथ स्कूटी पर निकले थे। लेकिन जब वे कलियाणा मोड़ के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार जो गलत साइड से आ रही थी, ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई, और मौके पर ही मनु भाकर के मामा और नानी ने दम तोड़ दिया।