Manisha Dhanwani
28 Oct 2025
Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की रिक्त हुई 5 संसदीय सीटों और छिंदवाड़ा की रायशुमारी रिपोर्ट पर विचार मंथन किया गया। ऐसे संकेत हैं कि मौजूदा राज्यसभा सदस्य भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। मुरैना की रायशुमारी में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का नाम प्रमुखता से आया है। दमोह में प्रहलाद सिंह पटेल और सीधी में विधायक रीति पाठक का नाम भी है। भाजपा में इस सप्ताह आधा दर्जन सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान करने की तैयारी है। छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा इस बार चौंकाने की तैयारी में है।
चुनाव समिति बैठक करीब 45 मिनट चली। इस दौरान पार्टी ने छिंदवाड़ा सहित मुरैना, दमोह, सीधी, जबलपुर और होशंगाबाद संसदीय सीट के सभी ऑब्जर्वर ने रायशुमारी में मिले नाम और क्षेत्र की मैदानी रिपोर्ट अध्यक्ष के सामने रखी। इन छह सीटों पर 3-3 नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे। बताया जाता है कि भाजपा इस सप्ताह केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आधा दर्जन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की तैयारी में है।
भाजपा हाईकमान ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 सीटों पर कमल खिलाने के लिए इस बार नई रणनीति पर काम शुरू किया है। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को भाजपा की सदस्यता दिलाकर लोकसभा का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।
बैठक में चुनावी तैयारियों के साथ 11 फरवरी को झाबुआ आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। 9-10 फरवरी को मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष एक बार फिर झाबुआ पहुंचकर आदिवासी सम्मेलन और पीएम प्रवास की तैयारियों को देखेंगे।