Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही आगामी फिल्म हैवान लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की कास्ट में अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे शामिल हैं, लेकिन अब इसमें एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। यह नाम कोई और नहीं बल्कि मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल का है।
बता दें कि, यह खबर पक्की हो गई है कि मोहनलाल अब हैवान का हिस्सा हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी खुद डायरेक्टर प्रियदर्शन ने सोशल मीडिया के जरिए दी। प्रियदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से एक तस्वीर साझा की जिसमें वह सैफ अली खान और मोहनलाल के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि जिंदगी को देखो यह कैसे बदलती है। मैं यहां हूं हैवान के शूटिंग सेट पर अपने सबसे बड़े क्रिकेट नायकों में से एक और अपने पसंदीदा फिल्म आइकन के बेटे के साथ काम कर रहा हूं। सच में भगवान दयालु हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DRCrJEYCYgf/?utm_source=ig_web_copy_link"]
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपरस्टार मोहनलाल फिल्म हैवान में कैमियो करते दिखेंगे। फिल्म में सैफ अली खान एक नेत्रहीन व्यक्ति की भूमिका निभा रहे है। जबकि, अक्षय कुमार नेगेटिव रोल (विलेन) में हैं।
जो तस्वीर सामने आई है, उसमें मोहनलाल और सैफ अली खान दोनों ही काला चश्मा पहने और हाथों में छड़ी लिए नजर आ रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मोहनलाल भी फिल्म में एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि, अभी उनके किरदार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह फिल्म मोहनलाल की सुपरहिट मलयालम मूवी ओप्पम (2016) पर आधारित है। इसमें मोहनलाल कैमियो रोल करते नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में अक्षय और सैफ के साथ समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और ईनार हेराल्डसन भी अहम भूमिकाओं में होंगे।