
इंदौर के ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस की जांच अभी भी जारी है। प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर, सिक्युरिटी गार्ड ट्रांजिट रिमांड को शिलांग ले गई एसआईटी पुलिस बिना लैपटॉप और जेवर के गई थी। इसके चलते एसआईटी ने एक बार फिर इंदौर में आमद दी है। एसआईटी को सोनम के लैपटॉप और जेवर की तलाश है। इसके चलते वह कल रात ही शिलोम के घर पहुंची, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला। हालांकि शिलोम ने जेवर को रतलाम में ठिकाने लगाने की बात कही है। इसके चलते एसआईटी आज उसे रतलाम ले जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि 23 मई को शिलांग में सहकार नगर (केट रोड, इंदौर) के राजा रघुवंशी की हत्या हुई थी। पुलिस ने पहले षड्यंत्रकार उसकी पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की चौहान को पकड़ा था। फिलहाल सभी शिलांग जेल में हैं। चूंकि सोनम हत्या के बाद 25 मई को इंदौर आई थी। 31 मई से 8 जून तक हीराबाग, देवास नाका के विशाल चौहान के नाम से लोकेंद्र सिंह तोमर के उस फ्लैट में रूकी थी, जिसे प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स से किराए पर लिया था। जाते समय वह एक काले रंग का ट्रॉली बैग फ्लैट में छोड़ गई थी। बैग में एक अवैध पिस्टल, पांच लाख रुपए, लैपटॉप और राजा और खुद के जेवर छोड़ गई थी। इन्हें लोकेंद्र सिंह तोमर, सिलोम जेम्स ने मल्टी के गार्ड बल्लू उर्फ बलवीर के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर छह दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लिया और 25 जून को फ्लाईट से शिलांक ले गई थी।