Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद अब राजा के परिजन ने सोनम के परिवार से वो गहने वापस मांग लिए हैं, जो उन्होंने शादी में अपनी बहू को उपहार दिए थे। इसके बाद सोनम के परिवार ने रघुवंशी समाज और पुलिस की मौजूदगी में वो तमाम गहने लौटा दिए हैं। वही सोनम के पिता ने बेटी को दिया हुआ दहेज और कैश वापस लेने से इनकार कर दिया है। सोनम के पिता कहते हैं कि बेटी को दिया हुआ दान वापस नहीं लेंगे। हालांकि वे ये भी कहते हैं कि जब तक मैं सोनम से मिलकर पूछ नहीं लूंगा, तब तक ये मानने तैयार नहीं हूं कि मेरी बेटी ने ही अपने पति की हत्या करवाई है।
20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग गए थे, जहां 23 मई को सोनम ने राजा की हत्या करवा दी थी। 2 जून को राजा की लाश मिलने के एक हफ्ते बाद सोनम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से लेकर अबतक पुलिस सोनम को दो बार रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है, अब वह जेल में है। सोनम के भाई गोविंद ने बताया कि राजा के परिवार ने 11 मई को शादी के दौरान दुल्हन बनी सोनम को जो गहने दिए थे, वे उन्होंने वापस मांगे थे। समाज की मंजूरी के बाद पुलिस की मौजूदगी में उनका सामान वापस लौटा दिया गया है। सोनम हनीमून पर जाने के दौरान ये गहने अपने मायके में छोड़कर गई थी। सोनम सिर्फ राजा के परिवार से मिला मंगलसूत्र लेकर हनीमून पर गई थी।सोनम के भाई गोविंद ने राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर पुलिस की मौजूदगी में ये तमाम गहने राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी को दिए हैं। इसमें गोविंद और विपिन दोनों के हस्ताक्षर हैं।