
मध्यप्रदेश के खजुराहो से दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मानसिक रूप से पीड़ित एक युवक ने हनुमान मंदिर में रखी गदा से पीट-पीटकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। साथ ही उसने चचेरे भाई महेश पाल पर भी हमला किया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
घटना अकौना चौकी के भरवा गांव का है। जहां एक पुत्र ने अपने ही पिता की हनुमान जी के गदे से पीट – पीट कर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार आरोपी रामपाल की पिछले कुछ दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी और आज अचानक सुबह उसने घर के नजदीक हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने ही पिता पर वार कर दिया और उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं सनकी ने अपने चाचा के लड़के पर भी वार किया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सनकी बेटे का वीडियो आया सामने
सनकी बेटे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उसके दोनों हाथ बंधे हुए हैं और अपने ही पिता के खून को पीने के बात कह रहा है। साथ ही उसके पास में डायल 100 और कुछ ग्रामीण खड़े हुए हैं। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर अपने कब्जे में ले लिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी रामपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक मनकू के परिजन सुरेंद्र पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा खुलासा, कहा – तलाक के बाद महिला ने शादी का प्रस्ताव रखा, अपनी शादी पर कही ये बड़ी बात