
ग्वालियर/लहार। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की लहार स्थित कोठी का सीमांकन शनिवार को हुआ। इसमें टीम को करीब 9 घंटे लगे। एसडीएम कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. सिंह की कोठी के बाईं ओर 112.5 फीट, दाईं ओर 41.25 फीट और मुख्य रोड पर 157.5 फीट शासकीय भूमि है। इस सरकारी भूमि पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष के अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों का भी अतिक्रमण है। नपती के दौरान तीन थानों के पुलिस बल तैनात किया गया था।
यह है सीमांकन का रिजल्ट
सर्वे नंबर 2711 में शासकीय रास्ता है। सर्वे नंबर 2715 में रघुराज सिंह रावतपुरा सानी,उमाकांत गुप्ता खुर्द बाले,स्व.रमेश तिवारी,जग्गू गुप्ता, डॉ गोविंद सिंह,विपिन सक्सेना,मुन्ना खान आदि के मकान हैं।
डॉ. सिंह के घर की एक ईंट भी गिरी तो मुंहतोड़ जवाब देंगे
प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने चेताया है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के लहार स्थित घर की अगर एक ईंट भी गिरी तो पूरी कांग्रेस सड़कों पर होगी। अतिक्रमण बताकर मकान तोड़ने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बदले की भावना से सरकार नहीं चलती ।
वायरल पत्र का कलेक्टर ने किया खंडन: लहार के नक्शे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी हुआ। इस पत्र को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह का कोई पत्र हमें नही मिला है।
संगठन का पूरा सपोर्ट
घर में कोई नहीं था। 96 वर्ष की माताजी घर पर अकेली थीं। हमने समर्थकों को विरोध करने से रोक दिया था। संगठन का पूरा सपोर्ट है। -डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष