Garima Vishwakarma
24 Dec 2025
इंदौर। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर झूठ, अफवाह और भड़काऊ कंटेंट फैलाने वाले एक युवक पर बाणगंगा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया है। बिना तथ्यों की जांच किए, एक नागरिक को भाजपा का गुंडा और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला बताकर बदनाम करने का आरोप सामने आया है।
बाणगंगा थाना प्रभारी सियाराम गुर्जर के अनुसार, प्रिंस नगर बाणगंगा निवासी रामजी शर्मा (50) की शिकायत पर देपालपुर निवासी अंकित परमार पिता गणेश परमार (25) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इंस्टाग्राम पर डाला गया भ्रामक और जहरीला वीडियो
पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकित ने 6 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो प्रसारित किया, जिसमें तथ्यों को तोड़-मरोड़कर असत्य, भ्रामक, अमर्यादित और भड़काऊ आरोप लगाए गए। वीडियो में रामजी शर्मा को राजनीतिक गुंडा बताते हुए उन पर लड़की से छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए गए।
पुलिस पर भी लगाए रिश्वत के झूठे आरोप
इतना ही नहीं, आरोपी ने वीडियो में यह भी दावा किया कि रामजी शर्मा के दबाव में पुलिस पड़ोसी की शिकायत नहीं सुन रही और पुलिसकर्मी 8 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। जांच में यह आरोप पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत पाए गए।
पड़ोसी विवाद को बनाया हथियार
शिकायतकर्ता रामजी शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका अपने पड़ोसी से मामूली विवाद था, जिसे आरोपी अंकित ने जानबूझकर तूल देते हुए एकतरफा और झूठी खबर के रूप में सोशल मीडिया पर परोस दिया।
नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
पुलिस के अनुसार आरोपी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसने न तो जवाब दिया और न ही भ्रामक कंटेंट हटाया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के भड़काऊ, झूठी और मानहानिकारक सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।