Garima Vishwakarma
13 Jan 2026
Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल इन दिनों सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वे अपने गानों के कारण नहीं, बल्कि इंसानियत की मिसाल कायम करने की वजह से। सिंगर अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा हार्ट सर्जरी के लिए दान करती हैं। जिससे अब उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' और 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया है।
पलक मुच्छल का जन्म इंदौर में हुआ है। वे अपने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के साथ भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद के लिए लगातार आगे आ रही है। फाउंडेशन ने करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं। जिससे कई बच्चों को नया जीवन मिला है। उनके इस काम को भारत सरकार सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया है। बता दें 2011 से वे मुंबई में मौजूद हैं।
बचपन से ही पलक उन बच्चों के लिए गाना गा रही हैं, जिनके परिजन आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों के ऑपरेशन नहीं करवा पाते थे। अपनी शानदार आवाज के लिए चर्चित इंदौर की पलक मुछाल को हाल ही में उन बच्चों के ऑपरेशन के लिए गिनीज बुक के लिए नामांकित किया गया था, जिनकी सर्जरी के लिए वह गाने गाकर धन जुटाती रही हैं। उनके इस सोशल अभियान को लेकर पहले ही पलक का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
अपने इस अभियान को मिशन में बदल चुकी सिंगर पलक अब अपने पति मिथुन के साथ इस अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। इसके अलावा पलक अपने सामाजिक योगदान के रूप में कारगिल शहीदों के परिवारों की भी आर्थिक मदद कर चुकी हैं। दूसरी ओर गुजरात में भूकंप पीड़ितों के लिए उन्होंने अपने निजी प्रयासों से 10 लाख का सहयोग किया था।