अन्यखेल

Singapore Open 2022 : पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन का खिताब, चीनी बैडमिंटन प्लेयर को दी मात

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की वांग जी यी को को 21-9, 11-21, 21-15 से वांग को मात दी।

इस मुकाबले में पहला सेट पीवी सिंधु ने जीता था, लेकिन दूसरे सेट में वांग ने जीत हासिल कर ली। इसके बाद सबसे आखिरी और तीसरे सेट में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने वांग को मात देकर खिताब पर कब्जा कर लिया।

सिंधु-वांग के बीच हुई कांटे की टक्कर

सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में स्टार भारतीय शटलर ने शानदार प्रदर्शन किया। सिंधु ने पहला सेट 21-9 की बड़ी लीड के साथ अपने नाम किया था। दूसरे सेट में पीवी सिंधु कमजोर पड़ गई और चीनी शटलर वांग जी यी ने दमदार वापसी करते हुए 11-21 से यह सेट अपने नाम कर लिया था, लेकिन तीसरे और निर्णायक सेट में सिंधू ने एक बार फिर दमदार आगाज किया और शुरू से बढ़त बनाई।

सिंधु ने दूसरा टूर्नामेंट जीता

पीवी सिंधु लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। उन्होंने इसी साल मार्च में हुए स्विस ओपन के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। सिंधु ने स्विस खिताब पर कब्जा जमाया था। उन्होंने स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से हराया था। अब उन्होंने सिंगापुर ओपन भी जीत लिया है।

ये भी पढ़ें: ISSF World Cup : MP के शूटर ऐश्वर्य ने जीता गोल्ड मेडल, CM शिवराज और खेल मंत्री ने दी बधाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button