अन्यखेलभोपालमध्य प्रदेश

ISSF World Cup : MP के शूटर ऐश्वर्य ने जीता गोल्ड मेडल, CM शिवराज और खेल मंत्री ने दी बधाई

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ (ISSF) निशानेबाजी वर्ल्ड कप में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य ने मप्र के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने शीर्ष पर रहने के लिए हंगरी के ज़ालान पेक्लर को 16-12 से हराया, साथ ही 593 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। ऐश्वर्य मप्र शूटिंग एकेडमी भोपाल के खिलाड़ी हैं।

दक्षिण कोरिया में जीता गोल्ड

दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे ISSF World Cup में शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शीर्ष स्थान हासिल किया। सीनियर राइफल शूटर चैन सिंह ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, स्टार युवा ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 600 में से 593 के स्कोर के साथ पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) क्वालीफायर में शीर्ष स्थान हासिल किया।

सेना के निशानेबाज चैन सिंह ने पुरुषों के 3पी क्वालीफायर में 586 अंक के साथ सातवें स्थान का दावा किया। अनुभवी संजीव राजपूत 577 के स्कोर के साथ 40 वें स्थान पर रहने से चूक गए। दूसरा अच्छा प्रदर्शन मनु भाकर ने किया, जिन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में 288 का स्कोर किया और शनिवार को फाइनल राउंड से पहले रैपिड-फायर राउंड के साथ सातवें स्थान पर रहीं।


सीएम शिवराज ने दी शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह और उनकी कोच को हार्दिक बधाई। मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी ने दक्षिण कोरिया में ISSF World Cup में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में तीसरा स्वर्ण पदक जीता। भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

खेल मंत्री ने दी बधाई

शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी ट्वीट बधाई दी। मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी ने अपना तीसरा विश्व कप स्वर्ण जीता, क्योंकि ऐश्वर्या प्रताप तोमर ने दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ विश्व कप में 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में शानदार प्रदर्शन के साथ भारत को गौरवान्वित किया। इसके लिए ऐश्वर्य और कोच को बधाई।

खरगोन जिले के हैं ऐश्वर्य

ऐश्वर्य मप्र शूटिंग एकेडमी भोपाल के खिलाड़ी है। खरगोन जिले के झिरिन्या तहसील के रतनपुर गांव के रहने वाले ऐश्वर्य राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं। बचपन से ही वह खेतों में जाकर निशाना लगाना सीखते थे। खेल-खेल में निशानेबाजी के शौक ने उन्हें बड़ा निशानेबाज बनने की प्रेरणा दी।

ये भी पढ़ें:  Ranji Trophy : मध्य प्रदेश टीम का भोपाल में होगा भव्य स्वागत, रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने पर CM शिवराज का ऐलान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button