ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Sidhi News : बेकाबू होकर स्कूल वैन तीन बार पलटी खाकर खाई में गिरी, 10 बच्चे घायल; एक की हालत गंभीर, ड्राइवर मौके से फरार

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां बच्चों से भरी एक स्कूल वैन बेकाबू होकर तीन बार पलटी खाकर खाई में जा गिरी। हादसे में 10 बच्चे घायल हैं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायल बच्चों को बहरी अस्पताल ले जाया गया।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 9 बजे ग्राम चोराही के पास हुआ। जब गोल्डन स्टार एकेडमी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल के लिए ले जा रही थी, तभी बेकाबू होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि खाई करीब 30 फीट गहरी थी। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और वैन सवार बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी ज्ञानेंद्र पटेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, स्कूल वैन स्पीड में थी। अचानक कंट्रोल खोने से वैन सड़क से नीचे खाई में पलट गई।

ड्राइवर मौके से फरार

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें – भोपाल में 20 जनवरी से हटेगा BRTS कॉरिडोर, बैरागढ़ से शुरू होगा काम, CM डॉ. मोहन यादव ने देखा प्रजेंटेशन

संबंधित खबरें...

Back to top button