Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र की रहने वाली श्रद्धा तिवारी के लापता होने की गुत्थी अब भी उलझी हुई है। तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है, वहीं परिजनों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है।
श्रद्धा की बहन खुशी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने घर छोड़ने से पहले उसे मैसेज भेजा था। उसमें लिखा था कि मैं घर छोड़कर जा रही हूं, परिवार वाले परेशान कर रहे हैं। मैसेज में श्रद्धा ने यह भी बताया था कि उसके पिता ने उसकी पिटाई की थी। हालांकि पिता ने इस बात से इनकार कर दिया है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि श्रद्धा ने कुछ दिन पहले ही परिजनों की मौजूदगी में एसिड पी लिया था। इसके बाद उसकी मां और नानी इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गई थीं। पुलिस अब उस अस्पताल की जानकारी जुटा रही है, जहां श्रद्धा का उपचार हुआ था।
मामले में एक लड़के सार्थक का नाम भी सामने आया है। सार्थक इंदौर में ही है और पुलिस को लगातार जानकारी दे रहा है। परिजनों ने उससे बातचीत की तो उसने कहा कि लंबे समय से उसकी श्रद्धा से बात नहीं हुई। जानकारी मिली है कि परिजन श्रद्धा को सार्थक से बात करने से रोकते थे और उसके नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट तक ब्लॉक करवा दिए थे। यही वजह हो सकती है कि श्रद्धा तनाव में थी और घर छोड़कर चली गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजन कई तथ्य छिपा रहे हैं। वहीं श्रद्धा के दोस्तों और अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सार्थक से पूछताछ में भी कोई खास जानकारी नहीं मिली है। पुलिस का मानना है कि श्रद्धा परिवारिक दबाव और प्रताड़ना से परेशान होकर घर छोड़कर गई है। उसकी तलाश के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है।
(रिपोर्ट-हेमंत नागले)