Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंग के लिए अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी के साथ पूरी यूनिट पहुंच गई है। ओरछा के किले और प्राकृतिक सुंदरता के बीच इस फिल्म की शूटिंग होगी। ओरछा के किले और प्राकृतिक धरोहर फिल्म भूल भुलैया 3 में दिखाई देंगे।
भूल भुलैया 3 की तमाम स्टार कास्ट शूटिंग के लिए मंगलवार को ओरछा पहुंचे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग ओरछा के किलों और प्राकृतिक सुंदरता के बीच होगी। फिल्म की स्टार कास्ट और यूनिट होटल ओरछा पैलेस में रुकी हुई है। भूल भुलैया एक सेमी हॉरर फिल्म है। कुछ देर आराम करने के बाद शूटिंग वाले क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा।