Aakash Waghmare
9 Nov 2025
Mithilesh Yadav
9 Nov 2025
पटना। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। बांका जिले के बेलहर में चुनावी सभा में चौहान ने कहा कि बिहार चुनाव में भस्मासुर जनता से वरदान मांग रहे हैं और एक बार जो वरदान मिल गया तो जनता के सर पर ही हाथ रख देंगे। चौहान ने भगवान शिव और भस्मासुर की कहानी सुनाई और कहा कि भगवान शिव ने जब भस्मासुर को वरदान दिया कि वह जिसके सर पर हाथ रखेगा, वही भस्म हो जाएगा। उसके बाद उसने वरदान देने वाले के ही सर पर हाथ रखने कोशिश की थी और शिव को बचाने के लिए भगवान विष्णु को मोहनी का रूप धारण करना पड़ा था।

शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि अपहरण, लूट और बलात्कार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार की पहचान हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार के विकास, गरीबों के उत्थान और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कृत संकल्प है बिहार में कांग्रेस या राष्ट्रीय जनता दल ने महिलाओं के बारे में कभी नही सोचा। चौहान ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को रोजगार देना चाहते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें लखपति बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग उनके पास है और वह सुनिश्चित करेंगे कि बिहार का कोई गरीब कच्चे मकान में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि उनके लिए पक्के मकान की व्यवस्था की जाएगी।

चौहान ने कहा कि इस समय देश में आजादी का अमृत चल चल रहा है और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर बेघर व्यक्ति को मकान की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री के नाते वह इस बात का वचन देते हैं कि बिहार के किसी भी गांव में कच्ची सड़क नहीं होगी और ऐसे हर गांव में पक्की सड़क बनाई जाएगी। चौहान ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले महागठबंधन के नेता सभी को सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि दो करोड़ 60 लाख सरकारी नौकरियों के लिए 12 लाख करोड रुपए कहां से लाएंगे।
चौहान ने कहा कि राजद परिवार ने बिहार को सिर्फ लूटा है और आजकल तो भ्रष्टाचार के मामले में यह सभी लोग जमानत पर हैं। उन्होंने कहा को यदि ऐसे लोग सरकार में आ जाएंगे तो तीन विभाग बनाएंगे, पहला अपहरण दूसरा वसूली और तीसरा डकैती। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के लोग वोट चोरी के नाम पर चुनाव आयोग को बदनाम और घुसपैठियों का समर्थन करते हैं।