
बिजनेस डेस्क। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज, सोमवार 10 जून को सेंसेक्स 386 अंक चढ़कर 77079 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी में भी 121 अंकों की तेजी है, यह भी 23,411 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी है। पावरग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 3.30% चढ़ा है।
शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 61.05 (0.07%) अंक फिसलकर 76,601.96 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 13.31 (0.06%) अंक टूटकर होकर 23,276.85 के स्तर पर पहुंच गया। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ था। BSE Sensex 1618.85 अंक या 2.16 फीसदी की तेजी के साथ 76,693.41 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
मार्केट खुलते ही इन शेयरों में तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी इंडेक्स पर अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एलटीआई माइंडट्री और हिंडाल्को के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
हरे निशान पर अडाणी-अंबानी के शेयर
- भारतीय अरबपति गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। Adani Ent, Adani Port से लेकर Adani Power का शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था।
- एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
- लार्ज कैप शेयरों में पावर ग्रिड का शेयर 3.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.36 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.74 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
बाजार के बढ़ने की क्या है वजह
- नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के बाद केंद्र सरकार को लेकर अब ज्यादा स्पष्टता आ गई है। भाजपा के नेतृत्व वाली NDA ने सरकार बनाई है। इसलिए, सेंसेक्स 77079 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।
- मई महीने की महंगाई के आंकड़े 12 जून को जारी होने वाले हैं। अर्थशास्त्रियों रिटेल महंगाई अप्रैल के 4.83% से घटकर 4.80% पर आने की उम्मीद है। महंगाई का कंट्रोल में रहना शेयर बाजार के लिए अच्छा संकेत है।
- रिलायंस, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर बाजार को चढ़ाने में टॉप कॉन्ट्रीब्यूटर्स है। इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा बाजार को नीचे खींच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- मोदी 3.0 की पहली कैबिनेट बैठक आज : आज हो सकता है मंत्रालयों का बंटवारा, TDP-JDU के मंत्रालय पर सबकी नजर