Aniruddh Singh
11 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी में बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 9765 अंकों की तेजी के साथ 24,950 के ऊपर पहुंच गया। आज की तेजी का मुख्य कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल बना है। जोरोम पावेल ने अपने भाषण में अगले महीने ब्याज दरों में कटौती करने के संकेत दिए हैं। इसके बाद यूरोपीय और एशियाई बाजारों ने भी अमेरिकी बाजारों की बढ़त का अनुसरण किया, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी आज के कारोबार में दिखाई दिया। सेक्टोरल स्तर पर देखें तो आज के कारोबार के दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा।
ये भी पढ़ें: भारत ने अमेरिकी 50% टैरिफ लागू होने से पहले अपना पक्ष रखने के लिए हायर की दूसरी लॉबिंग फर्म
निफ्टी आईटी इंडेक्स के बाद मेटल और रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखी गई। अन्य सेक्टरों में भी हल्की-फुल्की बढ़त दर्ज की गई। आज के ट्रेडिंग सेशन में कुछ कंपनियों के शेयरों ने खासा ध्यान खींचा। एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 7.49% की तेजी के साथ 100.89 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने 6.51% की बढ़त दर्ज की। वोडाफोन आइडिया, जुबिलेंट फूडवर्क्स, और स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरों में भी 4% से अधिक की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, कुछ कंपनियों को नुकसान भी हुआ। सुंदरम फाइनेंस का शेयर 5.66% गिर गया, जो दिन के सबसे बड़े लूजर साबित हुआ। फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशंस, केआरबीएल, टाइमस्कैन लॉजिस्टिक्स और एमामी लिमिटेड के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
मीडिया सेक्टर की बात करें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में गिरावट देखी गई। नजारा टेक्नोलॉजीज का शेयर 3.38% टूटा। जी एंटरटेनमेंट, पीवीआर इनॉक्स, नेटवर्क18, सन टीवी और सारेगामा इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर भी नुकसान में रहे। यह सेक्टर आज के दिन कमजोर प्रदर्शन करने वालों में से एक रहा। मिडकैप शेयरों में कुछ कंपनियों ने मजबूत रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) के साथ निवेशकों का ध्यान खींचा। जिन कंपनियों का आरओई 50% से अधिक रहा, उनमें प्रमुख नाम हैं प्रॉक्टर एंड गैम्बल हाइजीन एंड हेल्थकेयर, कोलगेट-पामोलिव, टाटा कम्युनिकेशंस, प्रीमियर एनर्जीज, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स और पेज इंडस्ट्रीज।
ये भी पढ़ें: 50% अमेरिकी टैरिफ का असर सीमित रहने की उम्मीद में फिच ने ‘बीबीबी’ पर स्थिर रखी भारत की रेटिंग
इनमें पेज इंडस्ट्रीज ने 3.31% की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। कुल मिलाकर, आज का बाजार निवेशकों के लिए सकारात्मक रहा। आईटी सेक्टर और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी ने बाजार को मजबूती दी। फेडरल रिजर्व की दर कटौती की संभावनाओं ने वैश्विक बाजारों में सकारात्मक भावना को बढ़ावा दिया है, जिसका सीधा लाभ भारतीय शेयर बाजार को मिला। हालांकि, आज के कारोबार में मीडिया और कुछ मिडकैप कंपनियों में कमजोरी देखने को मिली। अच्छी बात यह रही कि कुल मिलाकर बाजार ने मजबूती के साथ दिन का समापन किया।