शाजापुर में सड़क हादसा : तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर, 10 पुलिसकर्मियों समेत 16 घायल
Publish Date: 11 Apr 2025, 2:25 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और कार की आमने-सामने टक्कर में 16 लोग घायल हो गए, जिनमें 10 पुलिसकर्मी शामिल हैं। हादसा शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर हुआ।
ड्यूटी पर जा रहे थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी एक बस में सवार होकर ड्यूटी पर भिंड जिले से अंबेडकर नगर (महू) की ओर जा रहे थे। रात करीब एक से दो बजे के बीच उनकी बस और एक कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और यात्रियों को बाहर निकालने में मशक्कत करनी पड़ी।
गंभीर चोट से कोई नहीं घायल
सुनेरा थाना प्रभारी भरत सिंह किरार ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत घटनास्थल से निकालकर शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्राथमिक जांच के आधार पर दुर्घटना का कारण बस और कार दोनों की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More