इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सेक्सटोर्शन, 78,000 की ठगी, अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल

इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सेक्सटोर्शन के नाम पर 78,000 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने वीडियो कॉल के जरिए उसे जाल में फंसाया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे ब्लैकमेल किया।

कैसे हुआ सेक्सटोर्शन?

एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, फरियादी युवक एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसे व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थी। कॉल के दौरान साइबर ठगों ने युवक के भी कुछ वीडियो रिकॉर्ड कर लिए और फिर उसे धमकी देना शुरू कर दिया।

धमकी देते हुए कहा- अगर उसने पैसे नहीं भेजे, तो वीडियो उसके परिजनों और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। डर के कारण पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में 15 ट्रांजैक्शनों के जरिए कुल 78,000 रुपए भेज दिए।

जब जाल में फंसा युवक, तब…

शुरुआत में डर के कारण युवक ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उसे एहसास हुआ कि यह एक साइबर जालसाजी है, तो उसने तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठगों के बैंक खातों को सीज कर दिया और उस नंबर की जांच शुरू कर दी जिससे वीडियो कॉल आया था।

कई युवा हो चुके हैं शिकार

पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई युवाओं को ऐसे कॉल आ चुके हैं और वे ठगी का शिकार हो चुके हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि अगर किसी को इस तरह के अनजान वीडियो कॉल आते हैं तो तुरंत कॉल को काट दें और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।

ये भी पढ़ें- बुरहानपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, लिपिक 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, मेडिकल बिल पास कराने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button