Aakash Waghmare
27 Jan 2026
सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को संसद भवन के बाहर गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली लगते ही राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों के कैंप में आग लग गई। राष्ट्रपति वुसिक, जो इस समय सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं, ने इस हमले को ‘आतंकी हमला’ करार दिया है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सशस्त्र सुरक्षा अधिकारी संसद के बाहर लगे एक बड़े तंबू के पास पहुंचे। उसी दौरान कुछ गोलियां चलीं और फिर तंबू में आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक, एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने टेंट कैंप में मौजूद 57 वर्षीय व्यक्ति के पैर में गोली मार दी और फिर एक गैस कनस्तर को निशाना बनाया, जिससे आग भड़क उठी।
एएफपी के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्बिया के स्वास्थ्य मंत्री ज्लाटिबोर लोनकर ने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है और उसका तुरंत ऑपरेशन किया गया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में फायरिंग के बाद सुरक्षाकर्मी संसद के बाहर तंबू की ओर भागते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा दिखाई देता है, जिसे पुलिस ने घेर रखा है।
यह घटना उस समय हुई है जब बेलग्रेड में लगातार राजनीतिक तनाव बना हुआ है। सरकार समर्थक और विरोधी समूहों के बीच कई बार झड़पें हो चुकी हैं। हमले के बाद संसद भवन के बाहर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।