
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में एक 19 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। छात्रा रक्षा नायक सीएसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी। गुरुवार रात वह फंदे से लटकी मिली। कॉलेज प्रबंधन इस मौत को प्रेम-प्रसंग से जोड़ रहा है, जबकि परिजनों ने कॉलेज पर गंभीर आरोप लगाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
युवक ने वार्डन को कॉल कर खुद को बताया मृतिका का भाई
कॉलेज की वार्डन पूजा जारोलिया के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे किसी युवक का कॉल आया। उसने खुद को रक्षा का भाई बताया और कहा कि उसे रक्षा से बात करानी है। इसके तुरंत बाद छात्रा के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जो दृश्य सामने आया, उसने सबको चौंका दिया।
वार्डन ने बताया कि रेखा नाम की छात्रा ने जब दरवाजा खटखटाया, तो उसने देखा कि रक्षा फांसी पर लटकी हुई है। इसके बाद नेहा नामक दूसरी छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए शव को नीचे उतारा। मौके पर मौजूद शिक्षिका नीतू छात्रा को अस्पताल लेकर गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उस वक्त रूम मेट शादी में गई हुई थी
घटना के समय रक्षा की रूम मेट रिया कमरे में मौजूद नहीं थी। वह किसी रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी। इसलिए घटना की जानकारी देर से हुई।
कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन यह दावा कर रहा है कि छात्रा का किसी से प्रेम प्रसंग था। इस बात को आधार बनाकर आत्महत्या की थ्योरी दी जा रही है। हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और जांच जारी है।
पिता का आरोप- कॉलेज ने सूचना नहीं दी
मृतका के पिता जशमत नायक ने आरोप लगाया कि उन्हें कॉलेज प्रबंधन ने बेटी की मौत की सूचना तक नहीं दी। उल्टा अब उसकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। शुक्रवार सुबह वे बेटी का शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
एसडीएम ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा की कॉल डिटेल और हॉस्टल में मौजूद स्टूडेंट्स से पूछताछ की जा रही है। एसडीएम तन्मय वर्मा ने परिजनों को निष्पक्ष प्रशासनिक जांच का आश्वासन दिया है।