
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। इसी क्रम में भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।
बता दें, दो दिनों में प्रधानमंत्री आवास पर यह दूसरी उच्चस्तरीय बैठक रही।
पीएम मोदी ने सेना को दी फुल ऑपरेशनल छूट
मंगलवार को हुई 90 मिनट की हाई लेवल बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले का कड़ा जवाब देने के संकेत देते हुए भारतीय सेनाओं को फुल ऑपरेशनल छूट दी थी। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह शामिल हुए थे।
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि आतंकी हमले के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और सेना को समय, स्थान और तरीके तय करने की पूरी स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को करारी चोट पहुँचाना अब राष्ट्रीय संकल्प है।
मन की बात में भी दिया था कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने हालिया ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी पहलगाम आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा था कि अपराधियों और षड्यंत्रकारियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर केंद्र के फैसले का किया स्वागत, बोले- इसकी टाइमलाइन जल्द बताए सरकार