Mithilesh Yadav
17 Nov 2025
भोपाल। सर्दी का सितम इस बार नवंबर से शुरू हो गया है। भोपाल, इंदौर, राजगढ़ समेत कई जिलों में सर्दी 50 साल से ज्यादा वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन स्कूली बच्चों को हो रही है जिन्हें सुबह सात बजे के पहले ही स्कूल के लिए घर से निकलना पड़ता है। ऐसे मौसम को देखते हुए छिंदवाड़ा और उमरिया में जिला प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं भोपाल और राजगढ़ जैसे जिलों में जहां पारा 5 डिग्री पर पहुंच गया है अभी भी कई स्कूल सुबह 7 बजे से लग रहे हैं।
उमरिया जिले में ठंड को देखते हुए स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ने जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के समय में संशोधन कर दिया है। अब उमरिया जिले में प्री-प्राइमरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार से स्कूल सुबह 9 बजे से किया जाएगा। गौरतलब है कि उमरिया जिले में सोमवार तड़के तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया। उमरिया जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक गिरावट आई है। सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की चेतावनी और स्वास्थ्य विभाग की सलाह के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यह आदेश जारी किया।
छिंदवाड़ा में कलेक्टर हरेंद्र नारायण के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, अनुदान प्राप्त, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सभी बोर्ड से संबद्ध कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि प्रात: 08:30 बजे के पहले कोई स्कूल नहीं लगाएं। जबिक पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार होगा।
राजधानी भोपाल में पारा 5.2 डिग्री तक पहुंचने के बावजूद स्कूलों का टाइम बदलने का कोई शासकीय फैसला नहीं किया गया। हालांकि कुछ स्कूलों ने खुद संवेदनशील निर्णय लेते हुए स्कूलों का टाइम 9 बजे से कर दिया है। गौरतलब है कि राजधानी में कुछ स्कूल दूर होने के कारण बच्चों को तय समय से लगभग एक घंटे पहले निकलना पड़ता है। जैसे स्कूल का समय 7.30 बजे से है तो 6.30 बजे ही घर से निकलना पड़ता है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एनके अहिरवार ने कहा कि इस बारे में चर्चा की गई है, फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है। मैं अभी कार्यक्रम में व्यस्त हूं, शाम को ज्यादा बता पाऊंगा।