ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सरपंच मैडम; चुनाव में किया था वादा, अब गांव के बच्चों को फ्री में सिखा रहीं इंग्लिश

बालाघाट के चरेगांव की सरपंच की कोचिंग क्लास में रोज आते हैं 55 बच्चे

पुष्पेन्द्र सिंह-भोपाल। बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत चरेगांव की मीना बिसेन इंग्लिश से एमए हैं, एमएसडब्ल्यू, बीएड और पीजीडीसीए भी हैं। वे पहली बार सरपंच निर्वाचित हुई हैं। इन्होंने पंचायत के विकास के साथ चार हजार की आबादी वाली पंचायत के हर बच्चे को शिक्षित करने की ठानी है। स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर है। उनका यही सपना है कि गांव का हर बच्चा ‘अफसर’ बने, स्वरोजगार में आगे आए। इसी संकल्प को लेकर वे इंग्लिश में नि:शुल्क कोचिंग दे रही हैं। तीन माह पहले 20 बच्चे थे अब 55 बच्चे नियमित क्लास में आ रहे हैं।

एक दिन ख्याल आया और तय कर लिया

जनप्रतिनिधि बनने से पहले मीना प्राइवेट स्कूल में गेस्ट टीचर थीं। इसके बाद निजी स्कूल में शिक्षक और फिर टैगोर हायर सेकंडरी स्कूल की प्रचार्य। मीना कहती हैं कि एक दिन अचानक ख्याल आया कि कुछ नया किया जाए। इसके बाद नौकरी छोड़ी और सरपंच का चुनाव लड़ा। चुनाव के वक्त वादा किया था कि सरपंच बनी तो हर बच्चे को नि:शुल्क इंग्लिश पढ़ाऊंगी।

नर्सरी से 12वीं के बच्चे आ रहे

चरेगांव के पंचायत भवन में मार्च से क्लास में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चे शाम 4 से 6:30 बजे तक नियमित पढ़ने आ रहे हैं। दस बच्चे प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग ले रहे हैं।

हमारी मैडम ने हम बच्चों का बेसिक मजबूत करने के लिए जिस तरह से कोचिंग प्रारंभ की है, यह हमारे लिए खुशकिस्मती है। भरोसा देते हैं कि उनकी कोचिंग से हम एक दिन बड़े अफसर बनकर दिखाएंगे। – हिना ठाकरे, कक्षा 12वीं

गांव के बच्चों के पास पढ़ाई के संसाधन नहीं हैं। इंग्लिश पढ़ने का माहौल भी नहीं मिलता, इसलिए पंचायत के बच्चों को अच्छी और मजबूत शिक्षा देने का संकल्प लिया है। अगर, सरकार उनकी सेवा अन्य गांवों में भी ले तो उन्हें बहुत खुशी होगी। – मीना बिसेन, सरपंच, ग्राम पंचायत चरेगांव

संबंधित खबरें...

Back to top button