ताजा खबरमध्य प्रदेश

शराब पीने के शक में सरपंच ने की युवक की पिटाई, महिलाओं ने पहनाई जूतों की माला

कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश

सिवनी। जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत एक गांव में युवक की पिटाई कर उसे चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने कांग्रेसी नेता व सरपंच सुधीर जैन के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि आरोपी सुधीर जैन के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छतरपुर में नशा मुक्ति अभियान के नाम पर डिवटी निवासी एक युवक की गांव के सरपंच ने जमकर पिटाई की, इसके बाद उसको चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई। डिवटी निवासी पीड़ित सहतर का कहना है कि 9 जुलाई की रात छतरपुर गांव की दुकान पर गुटखा लेने गया था, जहां मौजूद ग्राम पंचायत छतरपुर सरपंच और कांग्रेस नेता सुधीर जैन ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। महिलाओं को सरपंच ने उकसाते हुए मेरे ऊपर जूते-चप्पल की माला डालने को भी कहा। बताया जा रहा है कि पीड़ित शराब पीने का शौकीन रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button