इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

शाजापुर में पलटी कार, खेत में गिरी : दो बच्चों की मौत, ब्यावरा से इंदौर जा रहा था परिवार

शाजापुर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में गुरुवार दोपहर एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 8 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो साल की निशिका ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबित, कार सवार लोग ब्यावरा से इंदौर की ओर जा रहे थे।

ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर घायल

सारंगपुर थाना प्रभारी संतोष सिंह बाघेला ने बताया कि, गुरुवार सुबह 9 बजे बाद ब्यावरा से कार में सवार होकर इंदौर के लिए निकले थे। तभी गुरुवार सुबह करीब 10 बजे हादसा हो गया। ब्यावरा की ग्रामीण बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर दिनेश शर्मा (65) दोनों बेटियों और तीन बच्चों के साथ इंदौर के लिए कार (क्रमांक MP-09-WF-5211) से निकले थे।

ब्यावरा से 45 किलोमीटर चलने के बाद सारंगपुर से 10 किलोमीटर पहले बालाजी पेट्रोल पम्प के सामने कार अनियंत्रित होकर लगातार पलट गई और सड़क से दूर खेत में जा गिरी। हादसे में 4 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और 2 साल की बच्ची की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। कार चालक पिता और उनकी छोटी बेटी को इंदौर रेफर किया है, जबकि दूसरी बेटी और एक 9 वर्षीय बच्ची का इलाज सारंगपुर में चल रहा है।

घायलों की हुई पहचान

घटना में गंभीर घायल दिनेश पिता रामचंद्र शर्मा (65) निवासी ब्यावरा और पल्लवी पति सनी शर्मा (पंडित) 32 निवासी धामनोद को इंदौर रेफर किया गया है। उनकी बड़ी बेटी दीपका पति शुभम शर्मा (35) निवासी खरगोन और छोटी बेटी की बेटी इदिका पिता सनी शर्मा (9) का सारंगपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- नरसिंहपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई : 50 हजार की रिश्वत लेते गोटेगांव का रेंजर और डिप्टी रेंजर पकड़ाया, प्रकरण में धारा कम करने मांगे थे रुपए

संबंधित खबरें...

Back to top button