Peoples Reporter
27 Oct 2025
Shivani Gupta
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
Mithilesh Yadav
27 Oct 2025
Priyanshi Soni
27 Oct 2025
रीवा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सतना के एक युवक ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सतना के लोगों ने नाराजगी जहिर की है। युवक की इस पोस्ट को लेकर श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों ने विरोध जताया है।
दरअसल, गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक की फेसबुक आईडी से एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज की गर्दन काटने की धमकी दी गई थी। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद रीवा और सतना के आसपास के क्षेत्रों में संत प्रेमानंद महाराज के अनुयायियों और आम नागरिकों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर विरोध जाताया। उन्होंने कहा, संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र हैं। वे सत्य, आस्था और विश्वास के प्रतीक हैं। लाखों भक्त उनके दर्शन के लिए लालायित रहते हैं। ऐसे संत के खिलाफ इस तरह की धमकी गलत है। वहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
स्थानीय धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना को लेकर दोषी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की है। पुलिस की ओर से फिलहाल जांच शुरूकर दी गई है, और जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: रेप केस में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोया, 2 अगस्त को सजा का ऐलान