Aakash Waghmare
21 Oct 2025
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज संपन्न हो जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी, जबकि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई।
अपने समापन संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही पर चिंता जताई। उन्होंने विपक्ष पर योजनाबद्ध तरीके से व्यवधान डालने और नारेबाजी का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण संसद की कार्यक्षमता प्रभावित हुई है। बिड़ला ने कहा कि संसद की गरिमा और परंपरा बनाए रखने की जरूरत है और चर्चा गरिमामय ढंग से होनी चाहिए।
अध्यक्ष ने बताया कि सत्र की शुरुआत 21 जुलाई 2025 को हुई थी। इस दौरान 12 विधेयक पारित किए गए। 28 और 29 जुलाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा हुई, जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब से हुआ। 18 अगस्त को भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों पर विशेष चर्चा हुई।
हालांकि, बिड़ला ने कहा कि सत्र के लिए 120 घंटे चर्चा का लक्ष्य तय किया गया था, लेकिन व्यवधानों के कारण केवल 37 घंटे की ही कार्यवाही हो सकी। कुल 419 सवाल सूचीबद्ध हुए थे, परंतु मात्र 55 सवालों के ही जवाब दिए जा सके।
ये भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा गुप्ता को मिली Z सिक्योरिटी, हमले के बाद केंद्र सरकार का फैसला
स्पीकर बिड़ला ने सांसदों से अपील की कि वे भाषा और व्यवहार में संयम बरतें। उन्होंने कहा, "नारेबाजी और योजनाबद्ध विरोध हमारी परंपरा नहीं है। संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह हमारी भाषा अनुशासित और मर्यादित होनी चाहिए। सहमति-असहमति लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन गरिमा और शांति बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।"
सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद, नेता विपक्ष और सभी सांसदों का आभार व्यक्त करते हुए सत्र का समापन किया।