ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर बोलीं सामंथा, कहा- भगवान ये बीमारी दुश्मन को भी न दे, मैं हेल्पलेस थी  

साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने एक बार फिर अपनी हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने ऑटोइम्यून बीमारी मायोसिटिस से जूझने के अनुभव को साझा किया और बताया कि किस तरह इस बीमारी ने उनकी जिंदगी बदल दी। 

बीमारी का पता चला तो अकेली पड़ गई थी- सामंथा

सामंथा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्हें पहली बार इस बीमारी का पता चला तो वे अपनी सेहत को लेकर लापरवाह थी। उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता था कि शुरुआत कहां से करूं। एक समय ऐसा आया जब मुझे बताया गया कि ये बीमारी अब हमेशा रहेगी या इससे भी बदतर हो सकती है। मैं बहुत गुस्से में रहती थी। पूरी जिंदगी जैसे थम सी गई थी। मैं अपने आप को इस सिचुएशन में बहुत हेल्पलेस महसूस करती थी।’

लोग सिर्फ एक्टिंग का पूछते थे- सामंथा

आगे सामंथा ने बताया कि जब उनकी बीमारी सामने आई तो लोग उनके करियर को लेकर सवाल करने लगे। उन्होंने बताया- ‘हर कोई पूछता था कि अब एक्टिंग का क्या होगा? तुम्हारा प्लान बी क्या है? मुझे गुस्सा आता था। मैंने सोचा ही नहीं था कि मुझे कोई प्लान बी चाहिए। मैं सिर्फ एक्टिंग ही करना चाहती हूं। यह बीमारी इतनी तकलीफदेह है कि इसे अपने दुश्मनों को भी नहीं देना चाहूंगी।’

वरुण धवन के साथ की थी आखिरी फिल्म

सामंथा रुथ प्रभु को आखिरी बार ‘सिटाडेल हनी बनी’ में देखा गया था। इस एक्शन-थ्रिलर सीरीज में वह वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आई थी। राज और डीके के निर्देशन में बनी इस सीरीज में सामंथा ने एक जासूस का किरदार निभाया था। सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर 2024 को हुआ था।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का भोपाल में बड़ा ऐलान, बोले- सहकारी समितियां अब चलाएंगी पेट्रोल पंप; सांची और NDDB के बीच MoU

संबंधित खबरें...

Back to top button