Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन शुरू होने वाला है। इस बार शो के नए सीजन में कुछ खास होगा। नए एपिसोड पहले ओटीटी पर नजर आएंगे, फिर करीब डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर दिखाए जाएंगे। हर बार की तरह इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इस शो का प्रीमियर 30 अगस्त से शुरू होगा।
बताया जा रहा है कि यह सीजन पांच महीने लंबा होगा। पहले तीन महीने शो को सलमान खान होस्ट करेंगे। इसके बाद बाकी के दो महीने गेस्ट शो को होस्ट करेंगे। इस बार का सीजन पहले के सीजन से ज्यादा लंबा होगा। गेस्ट होस्ट की बात करें तो इस बार फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर शो में होस्ट के तौर पर नजर आ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सुपरस्टार सलमान खान ने इस बार अपनी फीस कम कर दी है। इससे पहले सलमान को बिग बॉस 17 के लिए 200 करोड़ रुपए और बिग बॉस 18 के लिए 250 करोड़ रुपए मिले थे। हालांकि इस बार सलमान को शो से हर हफ्ते 8 से 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। यानी कुल मिलाकर उनकी फीस 120 से 150 करोड़ रुपए तक हो सकती है।
इस बार ओटीटी पर प्राइमरी स्ट्रीमिंग होने के कारण शो का बजट कम रखा गया है। इसीलिए सलमान की फीस बिग बॉस ओटीटी 2 से ज्यादा है, लेकिन टीवी वर्जन जितनी नहीं।
बिग बॉस कंटेस्टेंस के नाम अभी कन्फर्म नहीं हुए हैं, लेकिन करीब बीस सेलेब्स के नाम चर्चा में है। इनमें से अपूर्वा मुखिजा, पूरव झा, धनश्री वर्मा, मिस्टर फैसू, अर्शिफा खान और मिक्की मेकओवर जैसे नाम शामिल हैं।