Garima Vishwakarma
31 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Garima Vishwakarma
28 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हाल ही में उन्होंने खुद ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ में इस घटना का जिक्र किया, जब एक महिला फैन उनकी Y+ सुरक्षा को पार करते हुए उनके घर तक पहुंच गई। यह घटना मई 2025 की है और इसे लेकर सलमान ने शो में विस्तार से बात की।
शो में कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि क्या कभी कोई फैन सूटकेस लेकर उनके घर पहुंच गया है? इस पर सलमान ने हंसते हुए कहा, “हां, हाल ही में ऐसा ही हुआ। सिक्योरिटी गार्ड्स नीचे खड़े थे। महिला ने कहा- मुझे चौथी मंजिल पर जाना है और वह अंदर आ गई। घंटी बजाई, नौकर ने दरवाजा खोला। महिला ने कहा- सलमान ने बुलाया है। अब नौकर ने देखा तो समझ गया कि सलमान ने तो कभी बुलाया ही नहीं होगा।”
अर्चना पूरन सिंह ने जब पूछा कि फिर क्या हुआ, सलमान ने जवाब दिया, “वो एक फैन थी, उसे ले जाया गया।” उन्होंने इस वाकये को हल्के-फुल्के अंदाज़ में बताया लेकिन इस घटना ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
इस महिला का नाम ईशा छाबड़ा बताया गया है, जो मुंबई के खार इलाके की रहने वाली है। 19-20 मई की रात वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस आई थी। उसने दावा किया कि सलमान खान ने उसे बुलाया है। दरअसल, महिला चौथी मंजिल का बहाना बनाकर सिक्योरिटी को चकमा देकर फ्लैट के दरवाजे तक पहुंच गई थी। स्टाफ ने जब उससे पूछताछ की, तो हकीकत सामने आई और तुरंत पुलिस को बुलाया गया। उसे गिरफ्तार किया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
20 मई को ही एक 23 वर्षीय युवक जीतेंद्र कुमार, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, भी गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास संदिग्ध हालत में घूमता मिला। सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण ने युवक को हटाया लेकिन वो शाम को दोबारा लौट आया और एक निवासी की कार के पीछे गेट के अंदर घुस गया। तुरंत पुलिसकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया और FIR दर्ज की गई।
पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिली हैं। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ सुरक्षा दी। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी 24×7 उनके साथ रहते हैं, जिनमें से दो कमांडो और दो PSO होते हैं। उनकी गाड़ी बुलेटप्रूफ है और अपार्टमेंट की बालकनी भी अब बुलेटप्रूफ कर दी गई है। पूरे परिसर में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने अपनी हेल्थ को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वह ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और AV मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसके बावजूद वो लगातार काम कर रहे हैं। फैंस के लिए यह जानना चौंकाने वाला था कि इतनी परेशानियों के बावजूद सलमान पहले से कहीं ज्यादा फिट और एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं।