ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सलमान खान को फिर मिली धमकी : मैसेज में लिखा- घर में घुसकर मारेंगे, कार को बम से उड़ाएंगे; पुलिस ने शुरू की जांच

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। रविवार देर रात मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा। इस मैसेज में सलमान खान की कार को बम से उड़ाने और उन्हें घर में घुसकर मारने की धमकी दी गई है।

पुलिस ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए वर्ली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक साल पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई थी फायरिंग

14 अप्रैल, 2024 को सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने 7.65 बोर की पिस्टल से 4 राउंड फायर किए थे। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने सलमान खान और उनके परिवार को हिला कर रख दिया था।

बाद में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

14 अप्रैल को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी।

बार-बार मिल रहीं धमकियां, बढ़ाई गई सिक्योरिटी

सलमान खान को पिछले कुछ वर्षों में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, खासकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। उनकी सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी हर समय तैनात रहते हैं, जिनमें कमांडो और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) शामिल हैं।

उनकी कार बुलेटप्रूफ है और घर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहती है। गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को भी बुलेटप्रूफ किया गया है।

कब-कब सलमान खान को मिली धमकी?

जनवरी 2024: दो लोग पनवेल फार्महाउस में जबरदस्ती घुसे, बाद में गिरफ्तार।

14 अप्रैल 2024: गैलेक्सी अपार्टमेंट में सुबह-सुबह फायरिंग।

जून 2024: दो संदिग्ध फिर पनवेल फार्महाउस पहुंचे, हत्या की साजिश का शक।

3 दिसंबर 2024: फिल्म ‘सिकंदर’ के सेट पर अज्ञात शख्स ने बिना अनुमति घुसकर धमकी दी।

अक्टूबर-नवंबर 2024: कई बार ट्रैफिक कंट्रोल रूम और अन्य माध्यमों से धमकी मिली। 2 से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई।

सलमान खान ने पहली बार दी थी धमकियों पर प्रतिक्रिया

फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने पहली बार धमकियों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “भगवान और अल्लाह के हाथ में ही सब है। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही जिएंगे। बस दिक्कत इतनी है कि अब हर जगह सिक्योरिटी के साथ जाना पड़ता है।”

चर्चाओं में रही फिल्म ‘सिकंदर’

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने बनाया है और इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आईं।

फिल्म की कहानी को कमजोर बताया गया, और दर्शकों को उम्मीद के मुताबिक एक्शन और ड्रामा नहीं मिला। हालांकि, धमकियों के बावजूद सलमान ने शूटिंग और प्रमोशन में हिस्सा लिया।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। मैसेज किस नंबर से भेजा गया और उसका स्थान कहां है, इस पर तकनीकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है और सलमान खान की सुरक्षा को लेकर कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अपनी हेल्थ कंडीशन को लेकर बोलीं सामंथा, कहा- भगवान ये बीमारी दुश्मन को भी न दे, मैं हेल्पलेस थी

संबंधित खबरें...

Back to top button