ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सलकनपुर हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7, ​​​​​​​मुंडन करवाकर भोपाल लौट रहा था परिवार

सीहोर/भोपाल। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। एक 6 माह के बच्चे ने शनिवार को दम तोड़ दिया, जो कि वेंटिलेटर पर था। ये हादसा रेहटी थाना क्षेत्र स्थित मंदिर देवी धाम सलकनपुर माताजी के मंदिर के पास शुक्रवार शाम हुआ था। रेहटी पुलिस ने बताया कि शनिवार को भोपाल निवासी पांडेय परिवार अपने बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए कल सलकनपुर वाली माता बिजासन के दरबार में आया था।

कार्यक्रम के बाद पूरा परिवार जीप से भोपाल लौट रहा था। इसी दौरान शाम लगभग 6 बजे भैरव घाटी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार दुर्घटनाग्रस्त होने से परिवार के 5 लोगों और ड्राइवर की मौत पहले ही हो गई थी। वहीं हादसे में घायल एक महिला वेंटिलेटर पर है।

डिवाइडर से टकराई कार

जानकारी के अनुसार, भोपाल के चौकसे नगर निवासी 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर परिवार के बेटे मोहित पांडे के नवजात शिशु विवान ओम पांडे का मुंडन करने सलकनपुर आए थे। कार्यक्रम होने के बाद वापस लौटते समय शाम लगभग 6 बजे के करीब उनका वाहन भैरव घाटी के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गया। इससे आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में दो भाइयों शारदा प्रसाद पांडेय (72), राजेंद्र पांडेय (70) और भोपाल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। वहीं हादसे के बाद अपर्णा पांडेय (60), उषा पांडेय और पुष्पलता अवस्थी (85) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए मोहित पांडेय, उनकी पत्नी शिखा पांडेय, बच्चे ओम पांडेय, परिवार की बेटी मोनिका पांडेय, अन्य रिश्तेदार ज्योति वाजपेयी और भरत की पत्नी गायत्री पांडेय का उपचार अस्पताल में अभी जारी है। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- UP में दर्दनाक हादसा : बारात की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे समेत 4 लोग जिंदा जले

संबंधित खबरें...

Back to top button