
सकल हिंदू समाज ने एक नई पहल के तहत नारी शक्ति हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन उन बेटियों के लिए शुरू की गई है जो लव जिहाद जैसी घटनाओं का शिकार हुई हैं या ऐसी किसी स्थिति से गुजर रही हैं।
महिलाएं ही चला रही हैं हेल्पलाइन
इस हेल्पलाइन को पूरी तरह बहन-बेटियों द्वारा ही संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है पीड़ित महिलाओं को भावनात्मक और कानूनी मदद देना ताकि वे सुरक्षित और आत्मनिर्भर बन सकें।
विधायक रामेश्वर शर्मा का बेटियों से आग्रह
विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मेरी सभी बहनों और बेटियों से अपील है कि यदि वे खुद या उनकी कोई जानने वाली लव जिहाद जैसी घटना की शिकार हुई हो तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर जरूर संपर्क करें।”
सकल हिंदू समाज को दी बधाई
उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के लिए सकल हिंदू समाज को बधाई दी और कहा कि यह समाज में महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।