ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 10 घायल

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। राहतगढ़-विदिशा रोड के पास सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 14 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक, राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम एरन मिर्जापुर के पास हादसा हुआ। न्यू लोक सेवा ट्रेवल्स की जबलपुर-इंदौर बस क्रमांक MP 20 PA 3428 सवारियां लेकर जा रही थी, तभी राहतगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम एरन मिर्जापुर के पास रात करीब 3 बजे सामने से आ रहे आयशर वाहन क्रमांक MP 13 GB 2936 से टक्कर हो गई। हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके कारण यात्री बस के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में शाहपुर सानौधा निवासी लक्ष्मण पटेल (45) और दमोह के सिविल वार्ड निवासी राहुल राय (28) की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा : तीर्थयात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर ट्रैक्टर से टकराई, 20 फीट गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, 42 घायल

ये भी पढ़ें- पटना में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने हाईवा को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button