ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर : क्राइम ब्रांच का जवान बनकर लूटपाट, युवकों से मोबाइल और रुपए लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियरशहर में अपराध का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें दो बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर दो युवकों को न केवल गुमराह किया, बल्कि उनसे लूटपाट भी की। यह घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे माधवनगर गेट क्षेत्र की है। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

दरअसल सिरोल क्षेत्र निवासी देव रजक और रोहित निमेश अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी उन्हें रास्ते में पैदल आते हुए दो युवक मिले, जिनकी कद-काठी और पहनावा देखकर वे पुलिसकर्मी लग रहे थे। दोनों ने रौब के साथ बाइक रुकवाई और खुद को क्राइम ब्रांच का जवान बताकर बाइक पर सवार हो गए।

इसके बाद उन्होंने देव और रोहित को करीब आधे घंटे तक बाइक पर शहर में घुमाया। युवक पुलिस के डर से कुछ बोल नहीं पाए। जब बाइक माधवनगर गेट के पास पहुंची, तो दोनों नकली पुलिसकर्मियों ने दबाव बनाकर उनसे उनका मोबाइल और 9,000 नकद छीन लिया। साथ ही धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया, तो सीधे क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाएंगे।

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद देव और रोहित को जब ठगी का अहसास हुआ, तो वे तुरंत सिरोल थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अलर्ट मोड में आ गई है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि उनकी पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। इसके अलावा शहर में सक्रिय ऐसे गिरोहों की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जो पुलिस की आड़ में वारदातों को अंजाम देते हैं।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : मेडिकल स्टोर में कर्मचारी ने की चोरी, अपने क्यूआर कोड पर लेता था पेमेंट, CCTV में आया सच सामने

संबंधित खबरें...

Back to top button