
चंडीगढ़। हरियाणा के पंचकूला जिले के पिंजौर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस के पलट जाने से 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायलों को पिंजौर के अस्पताल और पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में लाया गया।
ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, घटना पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बस ड्राइवर द्वारा ओवर स्पीड होना बताया जा रहा है। बस में ज्यादा सवारियां होना यानी ओवरलोड और सड़क की खस्ता हालत भी हादसे का अतिरिक्त कारण बताया जा रहा है।
बस ड्राइवर और कंडक्टर सस्पेंड
पिंजौर बस हादसे पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार एक्शन में आ गई है। हरियाणा सरकार ने बस ड्राइवर यशपाल और कंडक्टर संजीव कुमार को निलंबित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- MUMBAI HIT AND RUN CASE: शिवसेना नेता के बेटे ने BMW से मारी दंपति को टक्कर, महिला को 100 मीटर तक घसीटा, हुई मौत
One Comment