जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में हादसा : चलती कार पर पलटा सरिया से भरा ट्रक, महिला समेत 3 की मौत; मासूम घायल

सतना। प्रदेश सड़क हादसों का कहर जारी है। इसी बीच सतना-उचेहरा हाईवे पर शनिवार दोपहर लोहे के सरिया लोड एक ट्रक कार के ऊपर पलट गया। इस हादसे में कार में एक महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया गया।

क्रेन और जेसीबी से कार को अलग करवाया

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रामवन गमन पथ मार्ग पर ग्राम पथरहटा के पास हुआ। आल्टो कार (UP 95 H 3530) सवार मैहर से सतना की ओर आ रहे थे। तभी वहां से गुजर रहे एक लोहे के सरिया लदे ट्रक का पहिया निकल गया। इससे ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया। जिससे कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उचेहरा पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा कार सवार लोग अंदर ही फंस गए हैं। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी से कार को ट्रक से अलग करवाया और लोगों को बाहर निकाला गया।

दंपति और बेटे की मौत, 8 साल की मासूम घायल

उचेहरा के थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और फिर वह उस पर पलट गया, जिसमें कुलदीप द्विवेदी (38), उनकी पत्नी रुचि (35) और उनके बेटे गोपाल (10) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दंपति की 8 वर्षीय बेटी दुर्घटना में बच गई। मिश्रा ने बताया कि कुलदीप द्विवेदी छत्तीसगढ़ के नवोदय विद्यालय में कर्मचारी था और कार से सपरिवार उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान जा रहा था।

ये भी पढ़ें- कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, राधा रानी के सामने हुए दंडवत, ब्रजवासियों से कही ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button