स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि त्योहार के रूप में सेलिब्रेट किया जाने वाला खेल है। इसी वजह से दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलर को क्रिकेट के भगवान का दर्जा हासिल है। आज दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खेलों में क्रिकेट भी शामिल है और इसके जरिए सबसे अधिक पैसा कमाने वाले खिलाड़ी भी इंडियन क्रिकेटर्स ही हैं। क्या आप जानते हैं अभी दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन हैं। ऐसे सवाल पर लोगों के ध्यान में सीधे विराट कोहली या एमएस धोनी का नाम आता है। लेकिन लिस्ट में सबसे अमीर क्रिकेटर का नाम चौंकाने वाला है।
भारत में 100 सालों से खेला जा रहा क्रिकेट
क्रिकेट खेलने की शुरुआत लगभग 200 साल पहले हुई। वहीं भारत में भी लगभग 100 सालों से इसे खेला जाता रहा है। साल 2008 में भारतीय क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की एंट्री ने क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया। आज के समय में स्टार क्रिकेटर्स की नेट वर्थ सैकड़ों करोड़ों में है। उनकी कमाई अक्सर सुर्खियों बनी रहती हैं। क्रिकेट खिलाड़ियों के पास पैसे कमाने के बहुत से जरिए हैं। फिर चाहे वो डोमेस्टिक क्रिकेट हो, इंटरनेशनल क्रिकेट हो, विज्ञापन हो या किसी इवेंट में बतौर गेस्ट अपीयरेंस।
कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर
[caption id="attachment_131281" align="aligncenter" width="600"]

सचिन तेंदुलकर[/caption]
मीडिया रिपोर्ट में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं। सचिन को दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर के रूप में देखा जाता है। उनकी कुल संपत्ति 1500 करोड़ है। उनकी आमदनी का मुख्य जरिया विज्ञापन समेत रियल इस्टेट इन्वेस्टमेंट और बिजनेस वेंचर्स में उनकी हिस्सेदारी है। इसके अलावा सचिन के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं।
[caption id="attachment_131282" align="aligncenter" width="600"]

एमएस धोनी[/caption]
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के कैप्टन एमएस धोनी हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1000 करोड़ हैं। एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कैप्टेंसी में ही भारत ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2012 में वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एमएस धोनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।
[caption id="attachment_131283" align="aligncenter" width="600"]

विराट कोहली[/caption]
मौजूदा समय के स्टार बल्लेबाज और क्रिकेटर विराट कोहली 800 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल, विज्ञापन और बिजनेस एंडोर्समेंट उनकी कमाई का मुख्य जरिया हैं। साथ ही वो रेस्टोरेंट बिजनेस वेंचर वन8 कम्यून के मालिक भी हैं।
[caption id="attachment_131284" align="aligncenter" width="600"]

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग[/caption]
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की कुल संपत्ति 600 करोड़ है। इस लिस्ट में वो चौथे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग को बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान के रूप में जाना जाता है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियन टीम ने लगातार 2003 और 2007 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
[caption id="attachment_131285" align="aligncenter" width="600"]

‘प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद’ कहे जाने वाले ब्रायन लारा[/caption]
‘प्रिंस ऑफ त्रिनिदाद’ कहे जाने वाले ब्रायन लारा 5वें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए है। आज भी उनके नाम क्रिकेट की कई उपलब्धियां और रिकॉर्ड दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रनों का रिकॉर्ड उनके नाम है जिसे आज तक कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया है।
ये भी पढ़ें- शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना