
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा के घर किलकारी गूंजी है। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल पेरेंट्स बन गए हैं। ऋचा ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने बेटी के जन्म की अनाउंसमेंट एक स्टेटमेंट के जरिए की है।
अपने स्टेटमेंट में ऋचा और अली ने कहा, ‘हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी बेबी गर्ल का जन्म 16 जुलाई को हुआ है। हमारा परिवार नन्ही परी के आगमन से खुश है। हम अपने फैंस और शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया’।

ऋचा का मैटरनिटी फोटोशूट
ऋचा चड्ढा और अली फजल के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा था। दो दिन पहले ही ऋचा चड्ढा ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। एक्ट्रेस ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था। ऋचा ने अपनी पोस्ट में लिखा, इतना खूबसूरत प्यार दुनिया में क्या ला सकता है, सिर्फ रोशनी की किरण के? इस प्यार भरे सफर में मेरे हमसफर बनने के लिए अली फजल आपका शुक्रिया। इस जिंदगी और कई अन्य जिंदगियों में, तारों और आकाशगंगाओं के जरिए से… हमारे घर में हमरा फोटोशूट करने के लिए शुक्रिया। हम प्रकाश के योद्धा, करुणा, सहानुभूति, दूसरों को समझने और सबसे बढ़कर प्यार करने वाले बच्चे को जन्म दें। आमीन!
फरवरी में दी थी गुड न्यूज
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इसी साल फरवरी में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। अली और ऋचा ने सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी।अली ने अपने इंस्टा एकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की। एक तस्वीर में 1+1=3 लिखा है और दूसरी तस्वीर में ऋचा और अली साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा – “एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज आवाज है।”
फुकरे फिल्म से बनी ऋचा-अली की जोड़ी
ऋचा और अली की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी। अमूमन लड़का पहले प्रपोज करता है लेकिन यह कहानी थोड़ी उलटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा ने अली को प्रपोज किया था और इस प्रपोजल का जवाब देने में अली ने तीन महीने का वक्त लिया था। दोनों ने लगभग 5 साल तक अपने रिलेशन को सीक्रेट रखा।
2020 में दोनों ने की थी कोर्ट मैरिज
एक दूसरे को लंबे अरसे तक डेट करने के बाद ऋचा और अली ने मार्च 2020 में कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों ने रीति-रिवाजों के साथ भी शादी करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण शादी की डेट पोस्टपोन होती चली गई। फिर 2022 में फाइनली ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की रस्में अदा कीं। कपल शादी पहले ही कर चुके थे, इसलिए बाद में सिर्फ मेंहदी, संगीत और बाकी रस्में ही हुईं।
कपल का वर्कफ्रंट
कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा, संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में नजर आई हैं। वहीं, अली फजल की मिर्जापुर 3 हाल ही में रिलीज हुई है। साथ ही मेट्रो इन दिनों भी इस साल रिलीज होने जा रहीं हैं।
ये भी पढ़ें – जान्हवी कपूर अस्पताल में एडमिट, हुई ये गंभीर दिक्कत, करीबी ने बताया कैसा है हाल