जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Rewa News : खड़े ट्रक से टकराई कार, महाकुंभ से लौट रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में प्रयागराज में महाकुंभ से लौटते समय एक वाहन के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। ये हादसा मनगवां थाना क्षेत्र के मढ़ी गांव स्थित पूर्वांचल ढाबा के पास सोमवार रात हुआ।

ड्राइवर को झपकी लगने से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की सीमा रीवा जिले से लगती है। जिले के मनगवां पुलिस थाने की अधिकारी वर्षा सोनकर ने बताया, ‘‘यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुई, जब वाहन चालक को झपकी आ गई। पुलिस ने बताया कि कार ने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

सोनकर ने बताया कि महाकुंभ में जाने के लिए एसयूवी कार (MP042690) किराए पर ली गई थी और श्रद्धालु मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। उन्होंने बताया कि 40 से 50 वर्ष की आयु के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

संबंधित खबरें...

Back to top button