Shivani Gupta
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Peoples Reporter
17 Sep 2025
Shivani Gupta
17 Sep 2025
Mithilesh Yadav
17 Sep 2025
Mithilesh Yadav
17 Sep 2025
मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल तक रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला जैसे जिलों में लू का असर रहेगा। लेकिन 11 और 12 अप्रैल को मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है, जिसके कारण गर्मी का प्रभाव बढ़ा है। हालांकि, 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है। कुछ क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों को शामिल किया गया है।
मंगलवार को मध्यप्रदेश में गर्मी के साथ बारिश का भी अनुभव हुआ। छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जबकि बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी मौसम ने करवट ली। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम और नर्मदापुरम में 43.2 डिग्री, धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने लू की स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें। खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पीते रहें। साथ ही, किसानों से भी कहा गया है कि वे अपनी फसल की देखभाल में सतर्क रहें, क्योंकि लू और तेज गर्मी फसलों पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।