Naresh Bhagoria
19 Nov 2025
भोपाल। प्रदेश के छतरपुर, शहडोल और जबलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में समिति प्रबंधक के पदों पर हुई भर्ती पंजीयक सहकारी संस्थाएं ने निरस्त कर दी है। भर्ती मामले की जांच पिछले दिनों प्रमुख सचिव सहकारिता ने कराई थी। इस संबंध में सबसे पहले खबर पीपुल्स समाचार ने प्रकाशित की थी।
पंजीयक सहकारिता ने आदेश में कहा है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक के पद से समिति प्रबंधक संवर्ग में 37 सहायक समिति प्रबंधकों का चयन समिति प्रबंधक के पद पर किया जाकर उन्हें नियुक्ति दी गई। इस संबंध में जांच कराई गई। इसमें पाया गया कि अपात्र कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। लिहाजा भर्ती निरस्त की जाती है। शहडोल में 19 पद थे।
इधर, जबलपुर सहकारी बैंक में हुई भर्ती मामले में कलेक्टर ने अलग से जांच कराई थी और गड़बड़ी मिलने पर भर्ती निरस्त कर दी थी। कलेक्टर ने संयुक्त आयुक्त और उप पंजीयक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन को भी लिखा है लेकिन अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। जानकारी मिली है कि जबलपुर मामले उच्च न्यायालय से स्टे मिल गया है। ऐसा इसलिए हुआ कि सहकारिता विभाग ने कोर्ट में कैवियट नहीं लगाई थी। विभाग ने लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई नहीं की है।