
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। बड़ायला चौरासी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की कपलिंग टूटने से इंजन डिब्बों से अलग हो गया और आगे बढ़ता चला गया। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, सुबह 10 बजे रतलाम से रवाना हुई ट्रेन जब करीब 10:30 बजे बड़ायला चौरासी स्टेशन पहुंची, तो स्टेशन से आगे बढ़ते ही कपलिंग टूट गई। इससे इंजन आगे निकल गया और करीब आधे डिब्बे स्टेशन पर ही खड़े रह गए। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन लगभग आधे घंटे तक वहीं रुकी रही। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और कपलिंग ठीक कर ट्रेन को पुनः रवाना किया।
यात्रियों में दहशत, लेकिन कोई चोट नहीं
घटना के समय ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि कपलिंग टूटते ही जोर का झटका लगा, जिससे कुछ पल के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि, ट्रेन की गति कम होने के कारण कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित रहे। ट्रेन में सवार यात्रियों के मुताबिक लगभग आधे घंटे तक ट्रेन वहीं रुकी रही। उसके बाद कपलिंग को ठीक करके ट्रेन को आगे रवाना किया गया। अब तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
One Comment