भारतीय रेलवे ने रामायण एक्सप्रेस में सर्विंग स्टाफ के ड्रेस का रंग बदल दिया। दरअसल, इन कर्मचारियों के कपड़े के रंग और पहनावे को लेकर कुछ हिंदू संतों ने विरोध जताया था। इसके बाद रेलवे ने ड्रेस को बदलने का फैसला किया है। अब संतों की वेशभूषा की जगह साधारण पैंट और शर्ट वेटर्स को पहनाई गई है। सिर पर साफा भी है।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1462816128221073409?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1462816128221073409%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Findian-railways-changes-saffron-uniform-of-ramayan-express-staff-after-dress-controversy-b408%2F[/embed]
उज्जैन के संतों ने जताई थी आपत्ति
रामायण एक्सप्रेस में संतों की वेशभूषा में वेटर्स पैसेंजर्स को खाना सर्व कर रहे थे। उज्जैन के कुछ हिंदू संतों ने कर्मचारियों की वेशभूष को हिंदू धर्म का अपमान बताया था और इसे नहीं बदलने पर 12 दिसंबर को ट्रेन को ब्लॉक करने की धमकी दी थी।
[caption id="attachment_10392" align="aligncenter" width="464"]

IRCTC ने नई ड्रेस के साथ अपने सर्विस स्टाफ का फोटो अपलोड किया।[/caption]
IRCTC ने कहा, असुविधा के लिए खेद है
आईआरसीटीसी ने एक बयान में कहा, 'यह सूचित किया जाता है कि सर्विस स्टाफ के पोशाक को बदल दिया गया है। असुविधा के लिए खेद है।' सर्विंग स्टाफ की नई ड्रेस अब शर्ट और पैंट सहित पारंपरिक टोपी होगी। हालांकि वेटर भगवा रंग के मास्क और दस्ताने पहनेंगे। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस विवाद को और नहीं बढ़ने देने के इरादे से इसे बदलने का फैसला लिया गया है।
https://twitter.com/JhaGunjesh/status/1460134131447132160?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1460134131447132160%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Findia%2Findian-railways-changes-saffron-uniform-of-ramayan-express-staff-after-dress-controversy-b408%2F
जानें वेटर के कपड़ों पर क्यों हुआ विवाद
दरअसल, हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रेन के अंदर काम करने वाले वेटर संतों की वेशभूषा में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने गले में संतों की तरह माला भी डाल रखी थी। इस ड्रेस कोड को ही लेकर विवाद था। इसके बाद कुछ संतों ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराया था।
जानें कहां से मिलेगा टिकट
इस ट्रेन की अगली यात्रा के लिए आप टिकट बुक करवा सकते हैं, जो 12 दिसंबर से शुरू होगी। आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जाकर आप इस ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ध्यान रहे कि बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।
ट्रेन की अगली ट्रिप 12 दिसंबर को
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन की अगली ट्रिप 12 दिसंबर को है। इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है। बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 1 लाख 02 हजार 95 और सेकेंड एसी में सफर के लिए प्रति व्यक्ति 82 हजार 950 रुपए किराया तय किया गया है। 18 साल से ज्यादा उम्र के हर पैसेंजर को कोविड के दोनों टीके लगवाना जरूरी है।
अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें