मुंबई। बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी बेबाक बयानबाजी के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वो चर्चा में आ गई हैं। पंजाब की सियासत में राखी सावंत का नाम गूंज रहा है। जहां आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाबी की राजनीति का राखी सावंत कह डाला। जिसके चलते राखी ने राघव चड्डा को आड़े हाथ लिया।
मेरा नाम लोगे तो मैं तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी- राखी
नेताओं के वार-पलटवार में राखी सावंत का नाम जिस तरह से घसीटा गया है, उसे लेकर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए राखी सावंत ने सख्त लहजे में कहा कि,'' मिस्टर राघव चड्ढा- मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो। जो मिस्टर चड्ढा, चड्ढा हो ना, मेरा नाम लोगे ना तो मैं तुम्हारा चड्ढा उतार दूंगी। राखी ने कहा कि राघव चड्ढा को ट्रेंडिंग में आने के लिए कैसे मेरे नाम की जरूरत पड़ गई। मैं अब भी ट्रेंडिंग में हूं।''
[embed]https://twitter.com/TheHinduYoddha/status/1438930480422817796?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1438930480422817796%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fbollywood-actress-rakhi-sawant-hit-back-to-aap-leader-raghav-chadha-over-comment-on-navjot-sidhu-using-her-name%2Farticleshow%2F86312532.cms[/embed]
राखी के पति आए उनके साथ
राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का जिक्र किया। उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें रितेश नाम के शख्स ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में शख्स ने लिखा है 'राघव चड्ढा, पंजाब पुलिस, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीजेपी को टैग करते हुए लिखा कि अपने राजनीतिक फायदे के लिए किसी की छवि मत बिगाड़ो। प्लीज अपने एमएलए को शिक्षित कीजिए। अगर मैंने एजुकेट किया तो कहीं भी AAP नहीं दिखेगा।'
राखी के मुताबिक ट्वीट करने वाला रितेश शख्स और कोई नहीं बल्कि उनके पति रितेश हैं।
[embed]https://www.instagram.com/p/CT7bPDEvUKq/?utm_source=ig_web_copy_link[/embed]
नवजोत सिद्धू पंजाब की राजनीति के राखी सावंत
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत बताया था। चड्ढा ने अपने बयान में कहा था कि सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं, इसलिए आदत से मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती तथा हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं।
[embed]https://twitter.com/raghav_chadha/status/1438782279992578049?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1438782279992578049%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fbollywood-actress-rakhi-sawant-hit-back-to-aap-leader-raghav-chadha-over-comment-on-navjot-sidhu-using-her-name%2Farticleshow%2F86312532.cms[/embed]
सिद्धू का रिएक्शन
राघव चड्डा के इस बयान पर सिद्धू ने भी रिएक्ट किया था। सिद्धू ने ट्वीट कर कहा था कि इंसान वानरों से विकसित हुआ है और आपको देखकर मुझे विश्वास है कि आप अब भी वानर से विकसित हो रहे हैं। आपने अभी भी अपनी सरकार की तरफ से कृषि कानूनों को नोटिफाई करने के बारे में मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया है।