People's Reporter
13 Oct 2025
People's Reporter
13 Oct 2025
People's Reporter
13 Oct 2025
People's Reporter
13 Oct 2025
Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
इंदौर में राजवाड़ा पर रविवार रात को कुछ दुकानदार आपस में भीड़ गए। बताया जा रहा है कि दुकान लगाने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लात घूंसे चलने लगे। दुकान के सामान भी एक-दूसरे को मारने के लिए फेंके। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं ।
जानकारी के अनुसार विवाद किसी ग्राहक की खरीददारी को लेकर हुआ था। दोनों दुकानदार एक ही सामान बेचते हैं और रोज की तरह ग्राहकों को आकर्षित करने में लगे थे। इसी दौरान एक ग्राहक को लेकर दोनों परिवार में कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई। लोगों के बीच दिवाली की शॉपिंग का माहौल अचानक रणभूमि में तब्दील हो गया।कई खरीदार और राहगीर तमाशबीन बनकर मोबाइल निकालते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां और आइना फेंक दिया, जिससे आसपास के सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटना के समय एम.जी. रोड पुलिस का गश्ती दल वहीं मौजूद था। मगर पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे। भीड़ बढ़ती रही, झगड़ा चलता रहा और खरीदार डर के मारे दूर हटते गए। करीब 10- 15 मिनट तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते रहे और पुलिस देखती रही। बाद में जब मामला पूरी तरह बेकाबू हो गया, तब थाने का अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को किसी तरह अलग कर थाने ले जाया गया। । सूचना मिलते ही एम.जी. रोड थाने का बल मौके पर पहुंचा और दोनों दुकानदारों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों एक ही परिवार के हैं और पहले भी आपसी विवाद कर चुके हैं। सराफा पुलिस ने मोहित पिता विनोद दीगवा निवासी गंगानगर की शिकायत पर मनोज राठौर, सुनील राठौर, दीपा और पिंकी राठौर निवासी सभी सदर बाज़ार पर केस दर्ज किया