
बारां। राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। झालावाड़ रोड ओवरब्रिज पुलिया पर दो बसों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद कलेक्टर-एसपी पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गायों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज सुबह करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-27 पर बारां में आमापुरा ओवरब्रिज पर हुआ। नाहरगढ़ की ओर से अनुराधा ट्रेवल्स कंपनी की एक बस बारां आ रही थी। इसी दौरान झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पुलिया पर गायों को बचाने के प्रयास में बस चालक ने जोरदार ब्रेक लगाए। इससे पीछे आ रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस से भिड़ंत होने से एक बस पलट गई, जिसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में गाय की भी मौत हो गई। घायलों में 8 की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा।
मृतकों की हुई पहचान
हादसे में मरने वालों की पहचान चजवा निवासी मुकेश प्रजापति (34) और टोंक निवासी नरेश (30) की मौत हो गई। हादसे में मुंडला निवासी दिनेश, कुंडी सकरावदा निवासी कैलाश बाई, अटरू निवासी सुरेंद्र सिंह, अहमदी निवासी नितेश, बाबूलाल, बजरंग गढ़ निवासी गुड्डी बाई, नंदकिशोर, जगन्ननाथी बाई गंभीर घायल हुए हैं।
आवारा पशुओं को लेकर कलेक्टर के निर्देश
जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया की हमने कल ही एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि या तो हाईवे से आवारा पशुओं को हटाएं या फिर हाईवे पर बैठे रहने वाले गोवंश पर रेडियम के रिफ्लेक्टर लगवाएं। पशुओं को हटाने के लिए अब सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024 : पीएम मोदी बोले- यह बजट समाज के हर वर्ग को ताकत देगा, आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी
One Comment