Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Mithilesh Yadav
4 Nov 2025
इंदौर… राजा रघुवंशी हत्याकांड में पूरे मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है। इस बार जेल में बंद सोनम ने अपने पिता और गोविंदा के अलावा गुजरात के एक व्यापारी से फोन पर बात करना की इच्छा जाहिर की है। यह जानकारी विपिन रघुवंशी ने उसे वक्त दी जब वह शिलांग पहुंचे थे। वहीं उन्हें शिलांग पहुंचने के बाद यह भी जानकारी मिली कि सोनम का भाई गोविंद लगातार सोनम और राज की जमानत के लिए वकील ढूंढ रहा है।
जानकारी मिलने के बाद जहां राजा रघुवंशी के परिवार के विपिन शिलांग पहुंचकर मीडिया और वहां के पुलिस विभाग से लगातार चर्चा कर इस मामले में सभी आरोपियों कितनी जल्दी जमानत कैसे हो रही है। इससे पहले सबूत छुपाने वाले सिलोम जेम्स और ग्वालियर के लोकेंद्र कुमार सहित गार्ड बार्बी रविवार की जमानत के बाद इस केस में सीधे तौर पर पुलिस की ओर से कुछ गलतियां या कुछ सबूत पेश करने में गलती हुई है। इस कारण से सबूत छुपाने वाले जेम्स को इतनी जल्दी जमानत मिल गई।
विपिन रघुवंशी शिलांग पहुंचे हैं और सचिन रघुवंशी इंदौर में रुके हुए हैं। सचिन ने बताया कि यदि सनम किसी व्यक्ति से फोन पर चर्चा करना चाहती है। इसका मतलब है, कि उसका कनेक्शन गुजरात तक है। वह व्यापारी है या उसका दूसरा बॉयफ्रेंड यह बोलना मुश्किल है। लेकिन इस केस में सोनम रघुवंशी के परिवार द्वारा जहां लगातार दो मुंहे बातें की जा रही है। उसे सब जाहिर होता है कि वह राजा रघुवंश हत्याकांड में कोई ना कोई बात छुपा रहे हैं। वही गोविंद भी इस मामले में डबल क्रॉस लगातार कर रहा है।