Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
इंदौर। चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और आरोपी को कोर्ट से राहत मिल गई है। शिलांग कोर्ट ने प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को जमानत दे दी है। इससे पहले इसी मामले में फ्लैट गार्ड बलबीर अहिरवार और लोकेंद्र तोमर को भी जमानत मिल चुकी है। अब इस बहुचर्चित हत्या केस में केवल दो मुख्य आरोपी – सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ही जेल की सलाखों के पीछे हैं।
शिलोम जेम्स इंदौर का एक प्रॉपर्टी ब्रोकर है, जिसने आरोपी राज कुशवाहा और विशाल के माध्यम से लसूडिया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर दिलवाया था। यह वही फ्लैट है जिसमें हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने शरण ली थी। गाजीपुर में सोनम की गिरफ्तारी के बाद यह सामने आया था कि वह शिलोम जेम्स के माध्यम से लिए गए उसी फ्लैट में ठहरी थी।
जांच में पता चला कि शिलोम जेम्स ने हत्या के बाद न सिर्फ फ्लैट से सोनम का सामान हटवाया, बल्कि हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल और कुछ नकदी भी मौके से गायब करा दी थी।
पुलिस जब शिलोम को इंदौर लेकर आई, तब उसने खुलासा किया कि उसने सोनम के जेवरात रतलाम स्थित अपने रिश्तेदार के यहां छिपा दिए थे। ये जेवर बाद में शिलांग पुलिस ने रतलाम से बरामद किए। वहीं, हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को शिलोम ने इंदौर के ओल्ड पलासिया इलाके में एक नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने शिलोम की मौजूदगी में उस नाले से पिस्तौल बरामद कर कोर्ट में पेश की थी।
इससे पहले फ्लैट के बाहर तैनात गार्ड बलबीर अहिरवार और आरोपी लोकेंद्र तोमर को भी जमानत मिल चुकी है। अब शिलोम जेम्स को जमानत मिलने के बाद इस मामले में सिर्फ मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और सोनम रघुवंशी ही जेल में हैं।